Government of India
  • Skip to Main Content
  • Screen Reader
project img

डिजिलॉकर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो कागज रहित काम को बढ़ावा देता है। इसके जरिए दस्तावेज और सर्टिफिकेट डिजिटल तरीके से जारी और जांचे जाते हैं, जिससे कागज वाले दस्तावेजों की जरूरत खत्म हो जाती है। डिजिलॉकर ने कागज रहित शासन की तरफ एक शानदार बदलाव की शुरुआत की है। इससे नागरिकों और विभागों को कागज वाले काम छोड़कर डिजिटल तरीके से काम करने में मदद मिली है।

इसने नागरिकों को फोटो पहचान, शिक्षा, परिवहन, वित्त और नगर निगम से जुड़े जरूरी दस्तावेज डिजिटल रूप में उपलब्ध कराए हैं, जिससे वे डिजिटल रूप से सशक्त बने हैं। इस पूरे अभियान की शुरुआत ‘जारीकर्ताओं’ से संपर्क करके हुई, जहां उन्हें उनके दस्तावेज डिजिटल करने में मदद दी गई और फिर ये डिजिटल दस्तावेज डिजिलॉकर एप्लिकेशन के जरिए नागरिकों को उपलब्ध कराए गए।

Download the डिजिलॉकर app

visit https://www.digilocker.gov.in/